रांची/घाटशिलाः डुमरिया थाना क्षेत्र के अस्ती पिकेट पर तैनात सीआरपीएफ जवान पवन कुमार प्रसाद (29) ने शनिवार की रात इंसास से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
सूत्रों के अनुसार घरेलू विवाद के कारण उसने आत्महत्या की है. रविवार को जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला के उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सक डॉ प्रिंस पिंगुआ ने पोस्टमार्टम किया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात पिकेट में वह खटिया पर लेटा था. वह प-ी से मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फोन करने के बाद ही उसने खुद को गोली मार ली. वह 24 मार्च को अपने गांव से पिकेट में आया था. इधर, सहायक कमांडेंट अरुण मिश्र ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया है. वह उत्तरप्रदेश के मऊ का रहनेवाला था.