पटना : बिहार में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबर्दस्त लहर होने का दावा करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार की ओर से मोदी के प्रचार को कॉरपोरेट घरानों का अभियान करार देने वाले बयान की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश और उनकी पार्टी खुदकॉरपोरेट घराने के पैसे से चुनाव लड रही है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा, जो लोग दूसरों पर आरोप लगाते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. नीतीश और उनकी पार्टी खुद कॉरपोरेट घराने के पैसे से चुनाव लड रही है. जदयू ने खुद एक ऐसे व्यक्ति को लोकसभा का टिकट दिया है जो कॉरपोरेट घराने से है, जो किसी राजनीतिक दल का सदस्य नहीं रहा वह (नीतीश) खुद कॉरपोरेट घराने को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. हमने कॉरपोरेट घराने के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया.
गौरतलब है कि जदयू ने रियल इस्टेट कारोबारी अनिल शर्मा को जहानाबाद से टिकट दिया है. भाजपा में बाहर से आए नेताओं को टिकट दिये जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, पार्टी ने अधिकांश समर्पित कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने हमारे दो विधायकों को इस्तीफा दिलाकर टिकट दिया है.
जदयू से निष्कासित साबिर अली के पार्टी में शामिल किये जाने के प्रकरण के बारे में सुशील मोदी ने स्पष्ट तौर पर कुछ कहने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने कुछ फैसला लिया है और अब इस अध्याय को बंद मान लिया जाना चाहिए.
बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) का कोई प्रभाव नहीं होने का दावा करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में जात पात और धर्म से उपर उठकर सभी दलों के समर्थक नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का मन बना चुके हैं.
उन्होंने कहा, बिहार में नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर है. लोग मोदी से परिवर्तन और बदलाव की उम्मीद लगाये हुए हैं. राज्य में मोदी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने दावा किया कि इस बार लोग जात पात और धर्म से उपर उठकर भाजपा को वोट देने का मन बना चुके हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, नीतीश, लालू में से कोई भी प्रधानमंत्री बनने नहीं जा रहा है या इनकी कोई संभावना भी नहीं है. ऐसे में राजद, जदयू समेत सभी दलों के समर्थक भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करने का मन बना चुके हैं. पासवान जी हमारे साथ आ चुके हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी दलों के समर्थकों का वोट मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को जायेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से गठबंधन (भाजपा से) तोडा, उसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.