जयपुर: राजस्थान पुलिस ने इण्डियन मुजाहिदीन से जुडे एक और सदस्य को आज सीकर से गिरफ्तार किया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अद्दास (22) को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि अद्दास छह संदिग्ध आतंकारियों में शामिल है जिसका पिछले दिनों गिरफ्तार मारुफ से तार जुडें है.
अद्दास सीकर स्थित पालिटेक्निक कालेज से सिविल इंजीनियरिग का छात्र है. गौरतलब है कि एटीस ने पिछले दिनों सीकर पुलिस की मदद से इडियन मुजाहिदीन से जुडे पांच संदिग्ध सदस्यों मोहम्मद आकिब, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद वकार, मोहम्मद उमर और मोहम्मद वाहिद को गिरफ्तार किया था.