पटना: बिहार कि कई जिलों में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में आज एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 11 अन्य व्यक्तियों के झुलस गये और तकरीबन 510 घर जलकर नष्ट हो गए.
मधुबनी जिले के चपाही गांव में आज एक घर में भोजन बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से उस घर में लग आग ने तेज हवा के कारण उस गांव के करीब 150 घरों में अपनी चपेट में ले लिया जिसमें रामदेव राय :60: नामक एक व्यक्ति की मौत तथा बुचकुन राय और देबू राय नाम दो अन्य लोग तथा तीन मवेशी झुलस गए.
अंधराथारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि दो अग्निशमन वाहन और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू लिया गया तथा राहत वितरण के लिए पीडितों की सूची तैयार की जा रही है.सीतामढी जिला के पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एमएन उपाध्याय ने बताया कि मेजरगंज थानांतर्गत अखडीहा गांव की दलित बस्ती में आज दोपहर अचानक लगी आग में सुरेन्द्र पासवान की पुत्री रुबी कुमारी (5) की झुलसकर मौत हो गयी जबकि इस घटना में चार बकरी और 18 घर जल गए.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना शहर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आज अचानक लगी आग में 45 झोपडियां जलकर नष्ट हो गयीं तथा एक बच्चा झुलस गया. वैशाली जिला के सहदेई प्रखंड स्थित दलितों की बस्ती बाजीपुर चकवा में आज सुबह आग की एक अन्य घटना में एक महिला सहित छह व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गए तथा 40 झोपडियां जलकर नष्ट हो गयीं.