नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को यहां शनिवार को गोल्डन केला अवार्ड से सम्मानित किया गया. अजय देवगन को 2013 का सबसे घटिया अभिनेता घोषित किया गया. आमिर खान धूम-3 में अपने प्रदर्शन के लिए यह अवार्ड जीत चुके हैं. इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित छठे गोल्डन केला अवार्ड में बॉलीवुड में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अभिनेता को सम्मानित किया गया.
अजय को `हिम्मतवाला` के लिए सबसे खराब अभिनेता और सोनाक्षी को `आर..राजकुमार` के लिए चुना गया. सबसे खराब सहायक कलाकार का खिताब आदित्य राज कपूर को `यह जवानी है दिवानी` के लिए और दीपिका पादुकोण, जैकलिन फर्नाडीज और अमिषा पटेल को संयुक्त रूप से घटिया महिला सह कलाकार `रेस-2` के लिए माना गया.