धनबाद: झारखंड राज्य गठन के 14 साल चल रहे हैं. लेकिन इस दौरान धनबाद में एमपीएल और चंदनकियारी में इलेक्ट्रो स्टील को छोड़ अन्य उद्योग नहीं लगे. यहां के व्यवसाय जगत से जुड़े लोग मानते हैं कि केंद्र और राज्य की इच्छा शक्ति की कमी के कारण उद्योग नहीं लगे.
उनका मानना है कि जो कल कारखाने पहले से थे, वे भी देखते-देखते एक-एक कर बंद हो गये. सिंदरी का प्रसिद्ध खाद कारखाना, टुंडू की जिंक फैक्टरी खत्म हो गयी.
केएमसीइएल का यही हाल रहा. पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान सिंदरी फर्टिलाइजर कारखाना खोले जाने की बात जोर-शोर से उठी. इस बार चुनाव के एक साल पहले से वहां स्टील, पावर एवं खाद कारखाना खोले जाने के लिए प्रयास शुरू हुआ, लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कब योजना जमीन पर उतरेगी. चुनाव को लेकर दुनिया भर की बातें हो रही हैं, लेकिन उद्योग-धंधों पर कोई बात नहीं करना चाहता. लेकिन जब उद्योग लगेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा तभी विकास होगा.