15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में कई बूथ होंगे एसी

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस बार जिले में पचास मॉडल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इनमें वेटिंग रूम, पेयजल सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं वोटरों को मुहैया करायी जायेगी. कई मतदान केंद्र पूर्णत: वातानुकूलित होंगे. शनिवार को यहां धनबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी […]

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस बार जिले में पचास मॉडल मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. इनमें वेटिंग रूम, पेयजल सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं वोटरों को मुहैया करायी जायेगी. कई मतदान केंद्र पूर्णत: वातानुकूलित होंगे.

शनिवार को यहां धनबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन की अधिसूचना जारी होने के बाद पहले पत्रकार सम्मेलन में डीसी ने कहा कि धनबाद जिले के 2147 में से 825 मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इन केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, रैंप सहित अन्य सुविधाएं हैं. जबकि मॉडल मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं होंगी. दो-तीन दिनों में एसी व मॉडल मतदान केंद्रों की सूची जारी हो जायेगी. इस बार 17 एवं 24 अप्रैल को मतदान सुबह सात से अपराह्न चार बजे तक होगा. मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी की गयी है.

सभी को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र
उपायुक्त ने बताया कि वोटरों का नाम जोड़ने के लिए नौ एवं 16 मार्च को चले अभियान का अच्छा असर पड़ा. 38,012 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. विशेष अभियान में जिन मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है उन्हें भी मतदाता पहचान पत्र (इपिक) उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा सभी मतदाताओं को बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त वोटर स्लिप भी मुहैया कराया जायेगा. यह स्लिप घर-घर जा कर देना है. बाघमारा एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र में वोटर स्लिप का बंटवारा 12 अप्रैल से शुरू होगा. यह सबसे बड़ी चुनौती है. इस अभियान को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जायेगा.

संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसी विनय कुमार राय, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, डीएसपी राजकुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें