हंटरगंज : डायन-बिसाही के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है़ वहीं पुलिस ने मां-बेटी को गांव वालों के चंगुल से मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ जानकारी के मुताबिक शनिवार को डाटम नावाडीह गांव के कुछ लोग गांव की ही रूबी खातून व उसकी मां सैबुन निशा को डायन बता कर देवास ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने मां-बेटी को उक्त लोगों के चंगुल से मुक्त कराया.
रूबी खातून ने पुलिस को बताया कि गांव के मौलाना मोईन का पुत्र कई दिनों से बीमार था़ हम दोनों को काला-जादू का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा था़ पुलिस ने मो इकबाल, मो मोबिन, मो कुटुब व मो शमशेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़