पूर्णियाः लोकसभा चुनाव एवं बायसी विधानसभा के उप चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन एक भी खाता नहीं खुला. लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन लेने के लिए निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी धनंजय ठाकुर लगातार बैठे रहे. निर्वाची पदाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि समय सीमा के अंदर एक भी प्रत्याशी परचा दाखिल करने नहीं आये.
उधर बायसी में भी नामांकन का खाता नहीं खुला. उन्होंने बताया कि पूर्णिया लोकसभा के लिए अबतक तीन प्रत्याशियों ने अबतक एनआर कटाया है. इनमें जदयू के प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा, माले के प्रत्याशी पंकज कुमार सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी विजय यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन परचा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के शपथ पत्र में वर्णित सभी कॉलम भरा होना जरूरी है. यदि कॉलम खाली रहेंगे तो मुश्किल हो सकती है.