मेजरगंजः प्रखंड के कोआड़ी मदन गांव के महादलित टोले में शनिवार की दोपहर आग से 22 घर राख हो गया. खाना पकाने के दौरान हुए हादसे में 15 बकरियां जल कर मर गयी, वहीं लालू राम का पुत्र राहुल कुमार गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. आग से गरीबों के घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा, नगदी रुपया तथा जेवर खाक हो गया.
कैलाश राम के घर खाना बनाने के क्रम में चूल्हा से निकला चिनगारी तांडव रुप ले लिया तथा देखते हीं देखते एक के बाद एक फूस की झोंपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. टोले से आग की लपटे उठते देख एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जवान गोपाल कुमार, सुजीत कुमार अपने अन्य 25 जवानों के साथ अगिA नियंत्रण उपकरण के साथ पहुंच कर आग पर काबू का प्रयास करने लगे. बताया जाता है कि एसएसबी के जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा कर आग लगने से अन्य कई घरों को बचा लिया.
जबकि बीडीओ हृदय नारायण राम, अवर निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा थाने के पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर मूकदर्शक बनें रहे. सूचना के दो घंटा बाद जिला मुख्यालय से अगिAशामक दस्ता पहुंच कर नियंत्रण का उपाय शुरू किया. आग से लालू राम, जगदीश राम, मखन राम, सिकंदर राम, भदई राम, संजय राम, बिल्लो देवी, बुदर राम, लक्षण राम, उपेंद्र राम, बिकाऊ राम, रामदेव राम, किशोर राम, खहेरन राम, श्याम राम, मुकेश राम, सुरेश राम के घर के अलावा विजय सिंह के एक एकड़ में लगा गन्ना का फसल बरबाद हो गया. प्रमुख राकेश कुमार सिंह, मुखिया लखींद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र सिंह के प्रयास से सीओ दिनेश कुमार ने शिविर लगा कर प्रभावित परिवार को नगद 45 सौ रुपया तथा अनाज का वितरण शुरू किया.
आग से अफरा-तफरी
सुरसंड. थाना क्षेत्र के बाड़ा मेघपुर गांव के वार्ड नंबर-12 के इंद्रदेव चौधरी के पुआल की टाल में आग लग गयी. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. अगिA शमन दस्ता को सूचना दी गयी. दस्ता के पहुंचने के पूर्व हीं ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. करीब 15 हजार का पुआल जल कर राख हो गया.