15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम को चुनौती देंगे उलमा काउंसिल के अध्यक्ष रशादी

लखनउ : दिल्ली के बटला हाउस कथित मुठभेड कांड के खिलाफ आवाज बुलन्द करने वाले राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी आजमगढ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लडेंगे. रशादी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह ऐलान करते हुए बताया कि उलमा काउंसिल की […]

लखनउ : दिल्ली के बटला हाउस कथित मुठभेड कांड के खिलाफ आवाज बुलन्द करने वाले राष्ट्रीय उलमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी आजमगढ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लडेंगे.

रशादी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह ऐलान करते हुए बताया कि उलमा काउंसिल की राष्ट्रीय परिषद में लिये गये निर्णय के मुताबिक वह आजमगढ से सपा प्रमुख के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

उन्होंने बताया कि मुसलमानों का पूरा वोट हासिल करके सत्ता में आयी समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल में यह पूरी तरह जाहिर हो गया है कि वह मुस्लिमों की हितैषी नहीं है. मुजफ्फरनगर में दंगे रोकने में राज्य सरकार की नाकामी पर हाल में उच्चतम न्यायालय की तल्ख टिप्पणी ने भी मुहर लगा दी है.

पूर्वाचल के कुछ जिलों में पैठ रखने वाली पार्टी उलमा काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा कि सपा ने मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने, सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था, लेकिन उसने उसे पूरा नहीं किया. इसके अलावा खालिद मुजाहिद और तारिक कासमी को आतंकवाद के झूठे इल्जाम में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किये जाने को गलत करार देने वाली निमेष आयोग की रिपोर्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया.गौरतलब है कि उलेमा काउंसिल ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में अम्बेडकरनगर, मछलीशहर, लालगंज, जौनपुर, लखनउ तथा कानपुर से प्रत्याशी खडे किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें