13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान: हनुमान मंदिर में आग लगायी, मूर्ति तोड़ा

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में अज्ञात लोगों ने एक हिंदू मंदिर को अपवित्र कर दिया और उसमें आग लगा दी, जबकि दो हफ्ते बाद इस मंदिर में एक सालाना मेला लगना है. यहां के लतीफाबाद स्थित हनुमान मंदिर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कल तीन लोग […]

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में अज्ञात लोगों ने एक हिंदू मंदिर को अपवित्र कर दिया और उसमें आग लगा दी, जबकि दो हफ्ते बाद इस मंदिर में एक सालाना मेला लगना है.

यहां के लतीफाबाद स्थित हनुमान मंदिर की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि कल तीन लोग प्रार्थना करने आये थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, लेकिन पूजा अर्चना में शामिल होने के बाद इन लोगों ने पहले हनुमान की मूर्ति को तोड़ा और फिर मिट्टी का तेल छिड़क कर मंदिर में आग लगा दी.

मंदिर की देखभाल करने वाले व्यक्ति दर्शन ने बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाया तो हमलावर भाग गये उसने बताया कि इन लोगों ने अपने चेहरे ढंक रखे थे. इस मंदिर में हर साल 14 अप्रैल को एक मेले का आयोजन होता है. जिस इलाके में मंदिर स्थित है, वहां करीब 500-600 अनुसूचित जाति के हिंदू परिवार रहते हैं. घटना के विरोध में इन लोगों ने शहर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया.

पुलिस उप महानिरीक्षक सनाउल्ला अब्बासी ने बताया कि स्थानीय पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी को इस घटना के चलते निलंबित कर दिया गया है.इससे पहले 15 मार्च को लरकाना में भीड़ ने एक धार्मिक पुस्तक को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने को लेकर एक मंदिर और धर्मशाला को आग लगा दी थी. तब पुलिस को क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें