भागलपुर: बैंक की ओर से पीएमइजीपी लोन रिजेक्ट कर देने पर ग्राहक ने देना बैंक में शुक्रवार को जम कर हंगामा किया गया. शाखा प्रबंधक ने मानिक सरकार चौक के भवानी तिवारी व दो अन्य व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौज, झूठे मुकदमे में फंसाने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगा आदमपुर थाने में आवेदन दिया है.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि करीब शाम पांच बजे भवानी तिवारी व दो अन्य व्यक्ति शाखा के अंदर जबरदस्ती घुस आये और हंगामा करने लगे. वे सभी पीएमइजीपी लोन रिजेक्ट करना बता रहे थे. जांचोपरांत पाया गया कि आवेदन बैंक के नियमों के आधार पर सही नहीं है.
आवेदन 25 मार्च को जिला उद्योग केंद्र को वापस लौटा दिया गया है. बावजूद चेंबर में घुस कर गाली-गलौज व जान मारने की धमकी देने लगे. बैंक कार्य में बाधा भी पहुंचाया गया. जबरदस्ती लोन देने के लिए दबाव देने लगे और ऐसा नहीं करने पर बैंक स्टाफ को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे. उन्होंने आदमपुर थाने से सुरक्षा की मांग की. पुलिस बलों के साथ एएसआइ अवधेश सिंह पहुंचने पर ही वे लोग शांत होकर लौट गये.