13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिये कवायद तेज हो गई है. शुक्रवार को बैठक कर नये मास्टर प्लान को स्वीकृत दी गयी. बैठक में सभी विभागाध्यक्ष व डॉक्टरों ने सहमति जतायी. इस मास्टर प्लान पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. मुख्य सचिव के आदेश पर प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर […]

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिये कवायद तेज हो गई है. शुक्रवार को बैठक कर नये मास्टर प्लान को स्वीकृत दी गयी. बैठक में सभी विभागाध्यक्ष व डॉक्टरों ने सहमति जतायी. इस मास्टर प्लान पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

मुख्य सचिव के आदेश पर प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर व सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर मास्टर प्लान पर विचार किया. बैठक में आर्किटेक्ट शशि प्रभु, एसोसिएट कंपनी के प्रबंधक पंकज गांधी ने संस्था के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया.

प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि विभागाध्यक्ष व छात्र के साथ बैठक कर एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिये बनाये गये मास्टर प्लान पर सहमति दी गयी है. पूर्व में बनाये गये मास्टर प्लान को मुख्य सचिव ने संशोधन करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में नया मास्टर प्लान बनाया गया है. अगले माह मुख्य सचिव के साथ होने वाली बैठक में इस मास्टर प्लान को प्रस्तुत किया जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

बता दें कि एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिए पूर्व मे भी मास्टर प्लान बनाया गया था. शशि प्रभु कंपनी को मास्टर प्लान बनाने को कहा गया है. एसकेएमसीएच के विस्तारीकरण के लिये केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य समित से दस करोड़ राशि राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध करा दी है.

ऐसे होगा विकास

विद्युत विभाग के बगल के मैदान में बनेगा दो हजार बेड का अस्पताल

वन विभाग को खाली कर इंडोर स्टेडियम और प्ले ग्राउंड बनेगा

कॉलेज परिसर में ही बनेगा आधुनिक लैब व लाइब्रेरी

सिटी स्कैन के पीछे पोखर व अतिक्रमित जमीन को खाली कर मातृसदन

और नर्सिग छात्रवास खुलेगा

पुराने अस्पताल को तोड़ कर डॉक्टर के लिए बनेगा आवास

सभी विभागों का विकास किया जायेगा

सभी वार्डो को बनाया जायेगा हाइटेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें