पटना: पटना के सभी शहरी, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पतालों को इंटरनेट से जोड़ा गया है, ताकि ड्यूटी से गायब होनेवाले चिकित्सकों पर सिविल सर्जन नजर रख सकें. इंटरनेट के माध्यम से सभी अस्पताल प्रभारियों को हर दिन अस्पताल की सारी रिपोर्ट सिविल सर्जन को भेजनी है. ओपीडी में आनेवाले चिकित्सकों की पूरी सूची व इमरजेंसी की सारी जानकारी सवेरे आठ बजे तक सिविल सर्जन के इ-मेल पर भेज देना है.
अगर कोई प्रभारी अस्पताल चिकित्सकों को बचाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय को गलत जानकारी देंगे, तो औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर प्रभारी को स्पष्टीकरण देना होगा. सिविल सजर्न डॉ केके मिश्र ने बताया कि चिकित्सकों पर नजर रखने के लिए हर तरह की व्यवस्था की गयी है.
चिकित्सक अपने काम को ईमानदारी से करें और मरीजों का इलाज चिकित्सक न रहने के कारण रुक जाये, ऐसे किसी भी चिकित्सकों को नहीं छोड़ा जायेगा. इंटरनेट के माध्यम से सभी रिपोर्ट सीएस कार्यालय में समय से पहुंच जाना चाहिए. वरना इसकी जिम्मेवारी अस्पताल प्रभारी की होगी.