25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग मार्च में दर्जनों वाहनों पर सवार थे जवान

अररियाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. नगर थाना परिसर से निकले इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस वाहन पर पुलिस जवान व एसएसबी जवान शामिल थे. बताया गया कि अररिया थाना क्षेत्र व अररिया आरएस […]

अररियाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. नगर थाना परिसर से निकले इस फ्लैग मार्च में दर्जनों पुलिस वाहन पर पुलिस जवान व एसएसबी जवान शामिल थे. बताया गया कि अररिया थाना क्षेत्र व अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के नगर परिषद के सभी वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार घोषणा की जा रही थी कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को ले मतदाता प्रशासन को सहयोग करें. अगर कोई किसी प्रत्याशी या पार्टी के पक्ष में प्रलोभन देकर मतदान करने का दबाव बनाता है तो उसकी त्वरित सूचना देने, अवैध तौर पर शराब का भंडारण व बिक्री करने वालों पर भी नजर रखने का अनुरोध किया जा रहा था. इस क्रम में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर लोगों क ो निर्भय होकर मतदान करने का भी अनुरोध किया गया. बहरहाल, प्रशासनिक तेवर को देख चुनाव के दौरान किसी तरह की बेजा हरकत करने वालों के बीच हड.कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें