9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र पडे भवन पर असामाजिक तत्वों का कब्जा !

सीतामढीः स्थानीय रेलवे जंकशन के जजर्र पडे भवन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है. शाम ढलने के बाद ऐसे भवन पर नशेडियों, चोर,उच्चकों, पॉकेटमारों तथा देह व्यापार में संलिप्त महिलाएं फटकने लगती है. हालांकि कुछ भवनों को रेलवे के कर्मचारियों भी इस्तेमाल कर रहे हैं. खास बात यह है कि कुछ दिन पूर्व […]

सीतामढीः स्थानीय रेलवे जंकशन के जजर्र पडे भवन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा जमा लिया है. शाम ढलने के बाद ऐसे भवन पर नशेडियों, चोर,उच्चकों, पॉकेटमारों तथा देह व्यापार में संलिप्त महिलाएं फटकने लगती है. हालांकि कुछ भवनों को रेलवे के कर्मचारियों भी इस्तेमाल कर रहे हैं. खास बात यह है कि कुछ दिन पूर्व रेलवे जंकशन के पश्चिमी कोण में स्थित एक ऐसे भवन में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी. उक्त महिला की मौत को लेकर भी तरह तरह की चर्चा की जा रही है. स्थानीय जीआरपी पुलिस ने उसे भिखारिन बता कर मामले को यूडी दर्ज कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया. पुलिस ने अज्ञात शव मान कर उसकी अंत्येष्टि भी करवा दी, लेकिन रेलवे पुलिस ने यह जानने का कोई प्रयास नहीं किया, कि महिला को उक्त भवन में ठिकाना कैसे मिल गया? क्या, कोई भी रेलवे के ऐसे भवनों को अपने रहने का ठिकाना बना सकता है?

यहां बताते चले कि रेलवे आतंकियों और नक्सलियों के निशाने पर है, ऐसे में थोड.ी सी चुक बड.ी घटना को अंजाम दे सकता है. मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने इसको लेकर पहले से अलर्ट कर रखा है, इसके बाद भी पुलिस की लापरवाही बनी हुई है. सूत्रों ने बताया कि रेलवे पुलिस की निष्क्रियता के कारण असामाजिक तत्व को जंकशन के आसपास आपराधिक गतिविधियों को संचालित करने का मौका मिल रहा है. आलम यह है कि रेलवे जंकशन के प्लेटफॉर्म तक पर कोई देर तक ठहरना नहीं चाहता है. जीआरपी को रेलवे जंकशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद किया गया है, संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात है. बावजूद इसके रेलवे सुरक्षाकर्मियों को यह पता कैसे नहीं चलता है कि रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों को परित्यक्त भवन पर संदिग्ध मंडराते रहते हैं.जिस परित्यक्त भवन में महिला की लाश पडी मिली, वहां से कुछ कदम पर जीआरपी पोस्ट है. इस सबके बावजूद रेलवे पुलिस को भनक नहीं लगना सुरक्षा पर गंभीर सवाल खडा करता है. स्थानीय रेलवे पुलिस पोस्ट के एएसआइ राजकुमार राम ने गुरुवार को बताया कि रेलवे पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें