पूजा सिंह
चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. प्रत्याशी अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रचार- प्रसार में लग गये हैं. जनता को आकर्षित करने और उन्हें लुभाने के लिए पार्टी की ओर से भी पूरी तैयारी कर ली गयी है. प्रचार-प्रसार दमदार तरीके से हो, इसके लिए पुरुषों के साथ महिला कार्यकर्ताओं के लिए भी विशेष तैयारी की गयी है. बाजारों से लेकर पार्टी कार्यालय तक सभी पार्टियों की तैयारी चल रही है. वहीं, भाजपा कार्यालय में मोदी की टोपी से लेकर स्पेशल साड़ी तक मौजूद है.
कार्यकर्ताओं के लिए सामग्री
भाजपा कार्यालय हरमू में प्रचार-प्रसार के लिए सभी समान मंगा लिये गये हैं. मोदी फॉर पीएम, भाजपा ही विकल्प जैसे स्लोगन भाजपा कार्यालय में प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं. वहीं आजसू, कांग्रेस, जेवीएम के अलावा अन्य पार्टियां भी स्लोगन लिखी टोपी, पट्टा, पेन, पोस्टर, मुखौटा, बैच, पार्टी झंडा के अलावा टी शर्ट मंगायी हैं.
महिला कार्यकर्ता के लिए हैं खास साड़ी
हरमू रोड स्थित भाजपा कार्यालय में साहित्य भंडार के कर्मचारी प्रद्युम्न कुमार ने बताया कि महिला कार्यकार्ताओं के लिए पार्टी छाप बिंदी, ब्रांसलेट के अलावा स्पेशल साड़ी मंगायी गयी है
ऐसे करेंगे प्रचार
कांग्रस कमेटी के अजय राय ने बताया कि प्रत्याशी अपने स्तर से भी तैयारी कर रहे हैं. बैनर, पोस्टर, स्टीकर के साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता के साथ युवा वर्ग रोड शो क र लोगों को जागरूक करेंगे.
आजसू में रथ वाहन तैयार किया जा रहा है. प्रचार वाहन महिलाओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर जायेगा.
जेवीएम के मीडिया प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि महिला कार्यकर्ता अभी नहीं तो कभी नहीं नारे के साथ रोड शो करेंगी.