रांची: लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. चुनावी माहौल बनता जा रहा है. राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
मतदाताओं के विचार जानने के लिए प्रभात खबर की चुनावी चौपाल टीम वार्ड नं 31 के न्यू मधुकम पहुंची. यहां मतदाताओं ने चुनाव के मुद्दे, प्राथमिकता व नेता कैसा हो, इस पर अपने विचार रखे. अधिकतर लोगों का कहना था कि इस बार के चुनाव में विकास व भ्रष्टाचार मुद्दा है. भ्रष्टाचार के कारण ही राज्य गठन के बाद भी झारखंड इतना पिछड़ा हुआ है.