जमशेदपुर: स्क्रूटनी में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी फजल खान और बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश दास का नामांकन रद्द हो गया. इसकी जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
प्रेस वार्ता में सामान्य पर्यवेक्षक पीसी धीमन, डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, एसओआर सह निर्वाचन कोषांग के नोडल ऑफिसर अनिल कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे उपस्थित थीं. उपायुक्त ने बताया कि 17 लोगों ने नामांकन भरा था. दो लोगों का नामांकन रद्द होने पर अब 15 प्रत्याशी रह गये हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 मार्च को है.