19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुदक्षिणा के नाम पर मांग रहे घूस

नवादा : गुरु दक्षिणा के नाम पर घूस मांगने वाले शिक्षक के विरोध में दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया. छात्रों ने शिक्षक की शिकायत डीएम से भी की. मामला शहर के पार नवादा स्थित सत्येंद्र नारायण इंटर विद्यालय से जुड़ा है. छात्रों का कहना था कि शिक्षक अनिल कुमार साइकिल व […]

नवादा : गुरु दक्षिणा के नाम पर घूस मांगने वाले शिक्षक के विरोध में दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को समाहरणालय में प्रदर्शन किया. छात्रों ने शिक्षक की शिकायत डीएम से भी की. मामला शहर के पार नवादा स्थित सत्येंद्र नारायण इंटर विद्यालय से जुड़ा है. छात्रों का कहना था कि शिक्षक अनिल कुमार साइकिल व छात्रवृत्ति की राशि देने में गरुदक्षिणा के रूप में चार सौ रुपये मांग रहे हैं. रुपये देने से इनकार करने पर मैट्रिक परीक्षा में फेल करा देने व प्रैक्टिकल में फेल करने का धमकी भी दे रहे हैं.

शिकायत करनेवाले छात्रों में मो कमाल, मो दानिश, मुस्तफा, इमरान, वसीम, धर्मेद्र कुमार, रितिक रौशन, पंकज कुमार, राकेश कुमार, जफीर, वसीम अहमद आदि छात्र शामिल थे. सभी छात्रों ने डीएम ललन जी से मिल कर मामले की शिकायत की. संयोगवश जिला शिक्षा पदाधिकारी सैयद एहतेशाम हुसैन उस समय डीएम कक्ष में ही मौजूद थे. डीएम ने डीइओ को तुरंत इसकी जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.

डीइओ ने छात्रों को अगले दिन शुक्रवार को विद्यालय पहुंच कर इस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. छात्रों ने कहा कि नाम सुधारने के लिए भी एक-दो सौ रुपये मांगा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें