अररियाः पुलिस कप्तान के निर्देश पर वारंटियों, आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान सातवें दिन भी जारी रहा. बुधवार की रात जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारी अभियान चलाया गया. सबसे अहम यह कि इस क्रम में बौंसी थाना पुलिस ने कथित तौर पर अपहृत पति-प-ी झबरू पासवान व जमीरा देवी को खोज लिया. वहीं भरगामा थाना पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व एक स्कॉरपियो को जब्त करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बहरहाल लगातार चलाये जा रहे छापामारी अभियान के तहत हो रही गिरफ्तारी को लेकर अवांछित तत्वों, वारंटियों, अभियुक्तों के बीच दहशत है. एसपी विजय कुमार वर्मा ने लगातार अभियान चलते रहने की बात कही है.