व्यापक असर दिखा ग्रामीण क्षेत्रों में
लातेहार : माओवादियों के द्वारा आहूत बंद का यहां मिला जुला असर दिखाई पड़ा. वाहनों का परिचालन आंशिक रूप से बंद रहा. लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. जबकि शहर में टेंपो आदि का परिचालन आम दिनों की शांति जारी रहा. बंद का व्यापक प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा है. माओवादियों के भय से चुनाव में खड़े किसी प्रत्याशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण नहीं किया. प्रखंड क्षेत्रों में बंद का खासा असर दिखा. बड़े वाहनों के नहीं चलने से यात्री परेशान दिखे.