नयी दिल्ली: दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके जामिया नगर और बटला हाउस को ‘‘आतंकवादियों का गढ’’ बताने के कुछ दिन पहले दिए गए अपने विवादास्पद बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने आज कहा कि उनकी पार्टी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और चुनाव जीतने के लिए उनके ‘बहुमूल्य वोट’ चाहती है.
लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के अध्यक्ष मल्होत्रा ने आज यहां कहा, ‘‘भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और आगामी चुनावों में विजय के लिए उनका वोट चाहती है. पार्टी हालांकि, यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि वह वोट पाने के लिए ‘आतंकवादियों’ का समर्थन नहीं करेगी और उसे उनके वोट नहीं चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सुरक्षित हैं, जबकि कांग्रेस शासित राज्यों में कई साम्प्रदायिक दंगे हुए हैं.
मल्होत्रा ने जामिया नगर से कुछ मुस्लिम युवाओं को हिरासत में लेने के लिए पुलिस की कडी आलोचना करने वाले चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कपिल सिब्बल की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए उन्हें कानून मंत्री के पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.उन्होंने कहा कि पुलिस ने गहन जांच पडताल के बाद आतंकी गतिविधियों के संबंध में जामिया नगर इलाके से इन युवाओं को पकडा है और कानून मंत्री को ऐसे बयान देकर इसमें हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है.