पर्थ : दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान के मलबे की खोज के लिए आस्ट्रेलिया के नेतृत्व में तलाशी अभियान आज फिर शुरु हो गया.छह सैन्य विमान, पांच नागरिक विमान और पांच जहाज दक्षिणी हिंद महासागर में मलबे की तलाश कर रहे हैं. 18 दिन पहले लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस उडान एमएच 370 के बहुराष्ट्रीय तलाश अभियान के दौरान कल उस समय अब तक का ‘‘ सबसे विश्वसनीय’’ सबूत मिला जब फ्रांस के उपग्रहों ने दूरस्थ दक्षिणी हिंद महासागर में 122 वस्तुएं देखीं.
आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ विमान के मलबे की खोज संबंधी गतिविधियों में आज कुल 11 विमान और पांच जहाज शामिल होंगे.’’ दो रॉयल आस्ट्रेलियन एयर फोर्स एपी-3सी ओरियन, एक चीनी इलयुशिन आईएल-76, एक जापानी गल्फस्टरीम विमान, अमेरिकी नौसेना का एक पी-8 पोसीडोन और एक जापानी पी-3 ओरियन के दिन भर उडान भरने की संभावना है. पर्थ से आज सुबह आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) चीनी इलयुशिन ने सबसे पहले तलाशी इलाके के लिए उडान भरी.