पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के खिलाफ दर्ज करायी गई आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत को चुनाव आयोग के स्थानीय कार्यालय ने खारिज कर दिया है.गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्रिकर के ट्विटर और फेसबुक पर किये उस पोस्ट का उल्लेख करते हुए उनके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसमें उन्होंने लोगों को सूचित किया था कि निवेश सह औद्योगिक नीति की घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी.
गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया था कि सोशल वेबसाइट किये गए पोस्ट से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. गोवा के मुख्य सचिव कार्यालय ने मुख्यमंत्री की ओर से चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण दिया कि निवेश नीति के बारे में घोषणा पांच मार्च को पेश राज्य बजट में की गई थी.चुनाव आयोग अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के दौरान बजट पेश करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, घोषणा को उल्लंघन नहीं माना जा सकता. अधिकारियों ने कहा, ‘‘बजट आचार संहिता लागू होने के बहुत पहले तैयार किया गया था.’’ यह घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.