15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप भी बन सकते हैं पुलिस अधिकारी

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का हिस्सा बनने का सपना बहुत से युवाओं का होता है. आपका यह सपना थोड़े प्रयासों से सफल हो सकता है. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में उप […]

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का हिस्सा बनने का सपना बहुत से युवाओं का होता है. आपका यह सपना थोड़े प्रयासों से सफल हो सकता है. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) और सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के 2,892 पदों पर भर्ती के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) एक अखिल भारतीय परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल होते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 अप्रैल, 2014 से पहले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

कौन हैं इसके लिए योग्य
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री हासिल करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर आवेदन करनेवाले पुरुष उम्मीदवारों को हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस धारक होना चाहिए या फिर उनके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा.

आयु सीमा : सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु सीमा में निर्णायक तिथि सरकारी आदेशानुसार 1 जनवरी, 2014 निर्धारित की गयी है.

चयन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस अखिल भारतीय परीक्षा में क्वालीफाइ करनेवाले उम्मीदवारों को शारीरिक क्षमता परीक्षण / चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार/ व्यक्तिगत परीक्षण से भी गुजरना होगा.

लिखित परीक्षा का प्रारूप
लिखित परीक्षा दो अलग-अलग दिनों में होगी. इसमें एक चौथाई अंकों की निगेटिव मार्किग भी होगी. लिखित परीक्षा को दो प्रश्न पत्रों में बांटा गया है. ये दोनों वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होंगे. दोनों पेपर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा.

पहला प्रश्नपत्र : 200 अंकों के पहले प्रश्न पत्र को चार हिस्सों – पार्ट ए, बी, सी, डी में बांटा गया है. इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट ए में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग के 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट बी में जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस के 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट सी में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और पार्ट डी में इंगलिश कॉम्प्रीहेंशन के 50 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जायेंगे.

दूसरा प्रश्नपत्र : दूसरे प्रश्न पत्र में इंगलिश लैंग्वेज एंड कॉॅम्प्रीहेंशन से संबंधित 200 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जायेगा. ये प्रश्न कुल 200 अंकों के होंगे.

जानें पाठ्यक्रम को बारीकी से
दोनों पेपरों की तैयारी के लिए पहला कदम पाठ्यक्रम की स्कैनिंग करना होता है. एक बार यह समझ में आ जाये कि परीक्षा में क्या-क्या आना है, तो उससे तैयारी की रूपरेखा खींचने में आसानी होती है. बस इतना ही नहीं, इससे पढ़ाई के लिए जरूरी सामग्री एकत्रित करने में भी मदद मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें