देवघर: आभूषण व्यवसायी ललित अपहरण-हत्याकांड में नगर पुलिस सभी संभावनाओं को तलाश रही है. 80 घंटे से एक को हिरासत में रख कर पूछताछ कर रही है. ललित की जिससे अंतिम बार बातचीत हुई थी, उससे अब भी पुलिस की पूछताछ जारी है.
मृतक व उसके मोबाइल टावर को मैच कर पुलिस अनुसंधान में जुटी है. सभी के मोबाइल सीडीआर का मिलन कर पुलिस अनुसंधान कर रही है ताकि मामले में कुछ लिंक मिले और किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके. कांड संख्या 162/14 के तीन नामजद पिंकू शर्मा, सुमित कुमार व खुशबू कुमारी बुधवार को थाने में बैठी थी. इन तीनों से भी पुलिस की पूछताछ की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.
इन आरोपितों पर आगे की कार्रवाई हो या छोड़ा जा सके इस पर भी पुलिस कुछ निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है. ललित अपहरण कांड में पहले अर्पणा ने एक प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 162/14 दर्ज करायी थी. वहीं ललित की शव बरामदगी के दूसरे दिन खुशबू कुमारी ने अपहरण के बाद हत्या कर शव छिपाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी थी. इसमें ललित की दूसरी पत्नी अर्पणा समेत उसके दो भाइयों व दो साले को आरोपित बनाया गया था. एक ही मामले के दो-दो प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस किसी अंतिम निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल के मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अनुसंधान चल रहा है. कुछ मिलेगा तो प्रेस मीट आयोजित कर मीडिया को जानकारी दी जायेगी.