7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपर्ट करेंगे कैश नुकसान का आकलन

पटना: पत्रकार नगर के डॉक्टर्स कॉलोनी में बुधवार को शॉर्ट सर्किट होने से एसबीआइ की चार एटीएम में आग लग गयी. इसकी सूचना उपस्थित गार्ड व पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मशीन, केबिन, कैमरा और […]

पटना: पत्रकार नगर के डॉक्टर्स कॉलोनी में बुधवार को शॉर्ट सर्किट होने से एसबीआइ की चार एटीएम में आग लग गयी. इसकी सूचना उपस्थित गार्ड व पुलिस ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान मशीन, केबिन, कैमरा और अन्य सामान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया. जबकि,कैश बॉक्स में रखे रुपये के जलने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी. बैंक मैनेजर के अनुसार एटीएम एक्सपर्ट के पहुंचने के बाद ही पैसे के बारे में सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी.

तीन केबिनों में थीं चार एटीएम : ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार के अनुसार तीन केबिन में चार एटीएम थीं. बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. मौके पर उपस्थित गार्ड व पुलिसकर्मी ने कंकड़बाग फायर ऑफिसर श्याम किशोर को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के 20 मिनट के अंदर ही दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की.

करेंट से आग बुझाने में हुई देरी : फायर ऑफिसर श्याम किशोर के अनुसार आग लगने के बाद एटीएम केबिन में करंट का प्रवाह हो रहा था. आग पर पानी की बौछार फेंकने के दौरान करंट पानी के माध्यम से दमकल कर्मचारी तक पहुंचने लगा. इसको देखते हुए विद्युत विभाग को सूचना दी गयी. 30 मिनट बाद मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने कनेक्शन काटा.

ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार के अनुसार एटीएम मशीन में कैश जलने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक्सपर्ट को सूचना दी जायेगी. उनके आने के बाद ही कैश जलने का सही आकलन किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें