21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर हास्य कवि सम्मेलन

दरभंगाः प्रभात खबर के विराट हास्य कवि सम्मेलन का उद् घाटन डा. नागेन्द्र झा स्टेडियम में बुधवार की शाम ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभात खबर ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी […]

दरभंगाः प्रभात खबर के विराट हास्य कवि सम्मेलन का उद् घाटन डा. नागेन्द्र झा स्टेडियम में बुधवार की शाम ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय के कुलपति डा. साकेत कुशवाहा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर प्रभात खबर ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी ठहाकों का अवसर प्रदान किया है.

मिथिला की धरती में ज्ञान कूट कूट कर भरू है. जरूरत है दिल से काम करने की. उद्घाटन समारोह में प्रतिकुलपति डा. सैय्यद मुमताजुद्दीन, कुलसचिव डा. विजय प्रसाद सिंह, इग्नु के क्षेत्रीय निदेशक डा.शंभु शरण सिंह भी मौजूद थे. कुलपति ने आगंतुक कवियों का अभिनंदन किया. उद्घाटन सत्र के पश्चात हंसी ठहाकों की महफिल सज गयी.

कवि शंकर कै मुरी के संचालन में दिनेश बाबरा, प्रेरणा ठाकुर, राधे श्याम भारती,अतुल ज्वाला ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को खूब हंसाया. सम्मेलन की शुरुआत संज्ञा तिवारी के सरस्वती वंदना से हुई. आधी रात तक हास्य रचनाओं का आनंद श्रोता उठाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें