हरिहरगंज (पलामू) : मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय से बीडीओ प्रभाकर ओझा के नेतृत्व में रन फॉर डेमोक्रेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बीडीओ श्री ओझा ने मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की. वहीं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने की बात कही. इधर पीपरा बीडीओ विजय कुमार के नेतृत्व में बभंडी उच्च विद्यालय परिसर से दौड़ का आयोजन किया गया.
सतबरवा. सतबरवा अंचलाधिकारी धनंजय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर से पुराना बस स्टैंड तक रन फॉर डेमोक्रेसी के तहत लोगों ने दौड़ लगायी. इस क्रम में मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में शामिल होने की बात कही गयी. मौके पर ओपी प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता,कल्याण पदाधिकारी गुणी सिंह,कृषि पदाधिकारी रामाकांत सिंह,मोती पाल सहित कई लोग मौजूद थे.
पाटन, पलामू. रन फॉर डेमोक्रेसी के तहत पाटन +2 उच्च विद्यालय से दौड़ शुरू की गयी. जो बाजार से लोहिया चौक तक पहुंची. पुन: दौड़ में शामिल लोग +2 विद्यालय परिसर पहुंचे, जहां सभा की गयी. सभा की अध्यक्षता बीडीओ वीरेंद्र सोय ने की. लोगो को लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के बारे में बताया गया, उसमें मतदाताओं के इस अधिकार का उपयोग करने की बात कही गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख नंददेव मांझी,प्रधानाध्यापक परमानंद मिश्र, पुलिस निरीक्षक अमरनाथ,थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान,अवर निरीक्षक लक्ष्मणबान सिंह, मानसिंह सुंडी,मोहिउदीन अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक केके अधिकारी, अंबिका राम, बीइइओ गणोश प्रसाद सिंह, सीआइ माणिक सिंह, मुखिया धीरेंद्रनारायण उपाध्याय, चंद्रदेव सिंह, पंसस रामप्रवेश प्रसाद, जीतेंद्र उपाध्याय, सरस्वती बालिका उच्च विद्यालय के छात्रओं, +2 उच्च विद्यालय के विद्यार्थी व कई लोग मौजूद थे.
पांडू, पलामू. रन फॉर डेमोक्रसी के तहत प्रखंड कार्यालय से दौड़ शुरू होकर थाना, करमडीह गेट, बांकी नदी तक पहुंची. पुन: प्रखंड कार्यालय परिसर में संकल्प सभा की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोरंजन कुमार ने की. संचालन बीपीओ धमेंद्र कुमार ने किया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी भोला मिस्त्री, बिजेंद्र कुमार, अमितेश पांडेय, मधुसूदन राम,अंबिका मेहता, राजेंद्र विश्वकर्मा,हरिशंकर पांडेय,सत्यनारायण सिंह,पृथ्वी प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे.
छतरपुर, पलामू. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर रन फॉर डेमक्रेसी के तहत दौड़ लगायी गयी. इसकी शुरुआत एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने हरी झंडी दिखा कर की. लोगों को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गयी. जपला मोड के पास संकल्प सभा का आयोजन किया गया. बीडीओ बैजनाथ उरांव ने लोगों को लोकतंत्र में आस्था रखते हुए मतदान करने की बात कही. मौके पर नौडीहा बीडीओ राजेश एक्का,डीएसपी समीर तिर्की,थाना प्रभारी रामचंद्र महतो, कन्हाई सिंह, कन्हाई राम,विनोद सिंह,राजेंद्र सिंह,उपेंद्र पासवान,हरेकृष्णा व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रओं ने भाग लिया.
प्रभातफेरी निकाली
चैनपुर (पलामू) : लोक सभा चुनाव में जनता जागरूक होकर मतदान कार्य में भाग ले, इसके लिए प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाया है. इसके तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. बीडीओ विपीन कुमार दुबे के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में सरकारी कर्मचारियों के अलावे काफी संख्या में बुद्धिजीवी एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
बीडीओ श्री दुबे ने इस अभियान औचित्य पर प्रकाश डाला. कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम जनता को जागरूक होकर मतदान में भाग लेना चाहिए. संविधान द्वारा प्रदत्त मत देने के अधिकार के महत्व को समझने की जरूरत है. शासन की सत्ता जनता में निहित है. चुनाव में जनता को बगैर प्रलोभन के देश हित में निर्भिक होकर मतदान करना चाहिए. प्रभातफेरी बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस शाहपुर विवेकानंद चौक पहुंचा.वही प्रभातफेरी का समापन हुआ.