10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर

मुंबई:विदेशी कोषों द्वारा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 40 अंक चढ़ कर 22,095.30 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.65 अंक चढ़ कर 6,601.40 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स तथा निफ्टी ने कारोबार […]

मुंबई:विदेशी कोषों द्वारा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 40 अंक चढ़ कर 22,095.30 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.65 अंक चढ़ कर 6,601.40 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स तथा निफ्टी ने कारोबार के दौरान भी अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ. सेंसेक्स 22,172.20 अंक तथा निफ्टी 6,627.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.

कारोबारियों का कहना है कि मुनाफा बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती लाभ कायम नहीं रह सका. व्युत्पन्न खंड के सौदों का मासिक निपटान शुक्रवार को हो रहा है, जिससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाये रखा. ब्रोकरों के अनुसार, आर्थिक वृद्धि में सुधार तथा डॉलर की तुलना में रुपये के सात महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे. बीएसइ में सूचकांक आधारित 30 शेयरों में से 16 लाभ के साथ बंद हुए. लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्टरीज, टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी तथा कोल इंडिया का शेयर लाभ के साथ बंद हुआ.

सात हजार के पार पहुंच सकता है निफ्टी

मौजूदा समय में भारतीय बाजारों में शानदार तेजी देखी जा रही है. एफआइआइ की खरीदारी और मजबूर सरकार की उम्मीद बाजार में रौनक देखने को मिलही है. बाजार विशेषज्ञों का कहना कि भारतीय बाजारों में तेजी का रु ख देखी जा रहा है. वहीं, मौजूदा संकेतों के देखते हुए लगता है आनेवाले समय में बाजार 6,750-7,000 के स्तर आसानी से छू सकते हैं. हालांकि चुनाव से ठीक बाजार में कुछ गिरावट भी मुमिकन है, लेकिन वह गिरावट खरीदारी के लिए अच्छा मौका होगा. वहीं, चुनाव के बाद मजबूत सरकार आती है, तो अगले कई वर्षों तक बाजार में तेजी का माहौल रहेगा.

यदि रुपये में मजबूती बरकरार रहती है, तो आइटी सेक्टर पर दबाव बढ़ता दिखायी देगा. वहीं, ऐसी परिस्थिति में अगले साल आइटी सेक्टर का प्रदर्शन निराशाजनक देखा जा सकता है. वैल्युएशन के लिहाज से डिश टीवी का शेयर काफी सस्ता लग रहा है. वहीं, चुनाव के बाद आर्थिक सुधार की उम्मीदों से आइआरबी इंफ्रा में भी आगे अच्छी तेजी देखी जा सकती है. ऐसे में निवेशक इन दोनों शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें