श्रवस्ती : उत्तर प्रदेश में श्रवस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की कुल्हाडी से प्रहार करके हत्या कर दी। बताया जाता है कि वह अपने पति की एक अन्य महिला से आशनाई से नाराज थी.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बौद्ध परिपथ इलाके में ढोलक व्यवसायी आबिद (35) नामक व्यक्ति का शव उसके घर के बाहर देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आबिद की पत्नी फरिहा (32) से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक फरिहा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके शौहर के किसी दूसरी महिला से सम्बन्ध थे. उसने बताया कि आबिद उसकी हत्या करके उस महिला से शादी करने की फिराक में था.
इसकी जानकारी होने पर उसने कल तडके अपने घर के बाहर सो रहे अपने शौहर की गर्दन पर कुल्हाडी से प्रहार किया.फरिहा ने बताया कि आबिद ने जब भागने की कोशिश की तो उसने उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी.पुलिस ने फरिहा को गिरफ्तार कर लिया है.