नयी दिल्ली: आप नेता अरविंद केजरीवाल पर वाराणसी में अंडे और स्याही फेंके जाने के बाद आलोचना का सामना कर रही भाजपा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए आज कहा कि साबित होने से पहले इस तरह के आरोपों पर टिप्पणी करना जल्दीबाजी होगी.
भाजपा नेता अरण जेटली ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम चाहते हैं कि ये चुनाव अत्यंत मर्यादित तरीके से लडे जाएं। मैं सभी से अनुरोध करंगा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के मूलभूत सिद्धांतों का पालन किया जाए.’’उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कुछ उपद्रवी तत्व होंगे और कानून उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.
पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या आपको सही पता है कि यह किसने किया? मुङो याद है कि पहले भी एक आप नेता पर यहां स्याही डाली गयी थी और बाद में डालने वाला उनका ही अपना निकला.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि यह किसने किया है, तब तक कुछ नहीं कहना. इसलिए इस पर टिप्पणी करना जल्दीबाजी होगी.’’ आप ने वाराणसी में केजरीवाल पर अंडे और स्याही फेंके जाने के बाद इसमें भाजपा के शामिल होने का आरोप लगाया है.