नयी दिल्ली: वित्त वर्ष की समाप्ति नजदीक आने के साथ ही केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने देश के सभी आयकर कार्यालयों को इस सप्ताहांत 29, 30 और 31 मार्च को अवकाश के दिन भी कार्यालय खुला रखने का आदेश दिया है.
सीबीडीटी ने देश के सभी मुख्य आयकर आयुक्तों को शनिवार 29 मार्च, रविवार 30 मार्च और सोमवार 31 मार्च को सामान्य कार्य समय में कार्यालय खोलने एवं आयकर अधिकारियों का विशेष प्रबंध करने संबंधी निर्देश दिये हैं.
सीबीडीटी के हालिया निर्देश में कहा गया है कि मार्च के आखिरी कार्यदिवस 31 मार्च को देश के कुछ हिस्सों में गुडीपडवा और युगादी का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन कर भुगतान एवं अन्य सेवाओं के लिए इस दिन भी आयकर कार्यालय खुला रखना होगा.चालू वित्तवर्ष में कुल 6.36 लाख करोड रुपये का कर संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 22 मार्च तक कुल 5.82 लाख करोड रुपये का कर संग्रह किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.