14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी राहुल ने कहा,भाजपा के प्रचार का गुब्बारा फटेगा

नयी दिल्ली : संप्रग के फिर से सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने आज जोर देकर कहा कि भाजपा के प्रचार का गुब्बारा 2004 के इंडिया शाइनिंग की ही तरह फट जायेगा. साथ ही आगाह किया कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना देश के लिए नुकसानदायक होगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया […]

नयी दिल्ली : संप्रग के फिर से सरकार बनाने का विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने आज जोर देकर कहा कि भाजपा के प्रचार का गुब्बारा 2004 के इंडिया शाइनिंग की ही तरह फट जायेगा. साथ ही आगाह किया कि नरेंद्र मोदी का सत्ता में आना देश के लिए नुकसानदायक होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राहुल गांधी ने आगाह किया कि मोदी की विचारधारा भारत के विचार के खिलाफ है और कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता से यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेगी कि यह विचारधारा परास्त हो.

पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने ओपिनियन पोल को तवज्जो नहीं दी, जिनमें आगामी लोकसभा चुनावों में संप्रग के खराब प्रदर्शन का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जब चुनावी नतीजे सामने आयेंगे, हर किसी को अचरज होगा. राजग के जबर्दस्त प्रचार के बारे में राहुल ने कहा कि इंडिया शाइनिंग का गुब्बारा जैसे फटा था, मैं दावे से कह सकता हूं कि यह गुब्बारा भी उसी तरह फटेगा.

उन्होंने कहा कि विशेषकर ऐसा उत्तर प्रदेश में होगा, जहां 80 सीटें दांव पर हैं. राहुल ने कहा कि इंडिया शाइनिंग जैसे प्रचार को आगे बढाने की भाजपा में क्षमता है लेकिन सबको ध्यान रखना चाहिए कि 2004 के नतीजे जब सामने आये, वह प्रचार गायब हो गया.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि वह व्यक्तिगत रुप से मोदी के विरोधी नहीं हैं लेकिन वह उनकी विचारधारा के खिलाफ हैं जो भारत के विचार के विरुद्ध है. राहुल से सवाल किया गया था कि क्या वह दो महीने पहले प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये इस बयान से वह सहमत हैं कि मोदी का सत्ता में आना देश के लिए विनाशकारी होगा.

इसके जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री बुद्धिमान व्यक्ति हैं और अधिकांश मुद्दों पर मैं उनके आगे नतमस्तक हूं. मैं उनकी बुद्धिमत्ता से सहमत हूं. उन्होंने कहा कि यह किसी व्यक्ति का मामला नहीं है बल्कि विचारधारा का सवाल है जो भारत के विचार पर सवाल खडे कर रही है. व्यक्तियों की निजी पसंद नापसंद हो सकती है लेकिन वास्तविक खतरा विचारधारा से है.

राहुल और सोनिया गांधी ने कांग्रेस के आगामी चुनावों में खराब प्रदर्शन को लेकर आये ओपिनियन पोल को नकार दिया. सोनिया ने कहा, स्पष्ट रुप से मेरा ओपिनियन पोल में ज्यादा यकीन नहीं है. 2004 में भी ओपिनियन पोल के हिसाब से कांग्रेस की कहानी खत्म हो चुकी थी.

2009 में भी हमें (ओपिनियन पोल में) कोई मौका नहीं दिया गया था लेकिन हम अधिक सीटें जीते. इसलिए हम ओपिनियन पोल के हिसाब से शत प्रतिशत नहीं चल सकते. राहुल ने भी कुछ इसी तरह की बात करते हुए कहा कि 2009 में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का अनुमान लगाया गया था और राजग की लहर बतायी गयी थी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए कहा गया था कि वह केवल पांच सीटें जीतेगी लेकिन उसे 22 सीटें मिलीं. उन्होंने कहा, उस समय आपने हम पर विश्वास नहीं किया था. (इस बार) जब परिणाम आयेंगे तो आपको हैरत होगी.

कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया.एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वाराणसी सीट से हमारी पार्टी जरूर चुनाव लडेगी, हालांकि हमने अभी प्रत्याशी का निर्णय नहीं किया है.

जनमत सर्वेक्षण के नतीजों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि 2009 के चुनाव से पहले भी कराये गये सर्वेक्षण में यह बताया गया था कि हम चुनाव हारने वाले हैं, जबकि हम चुनाव जीते, तो मैं ऐसे सर्वेक्षण पर यकीन नहीं करते. वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए मोदी को राहुल ने चुनौती तो माना, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि मोदी जिस विचारधारा के समर्थक हैं, वह भारत को बांटने वाली है. जिसका हम कांग्रेसी विरोध करते हैं और हम उन्हें परास्त करेंगे.

घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि हमने आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर पार्टी का घोषणापत्र तैयार करवाया है. जिसमें हमने देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए राइट टु हेल्थ देने का वादा किया है.

साथ ही साइट टु होम का भी पार्टी दावा करती है. उन्होंने बताया कि हमने हर वर्ग के लोगों को पेंशन दिलाने के लिए राइट टु पेंशन की योजना भी बनायी है. सोनिया ने दावा किया कि यह तो कुछ योजनाएं हैं लेकिन इस चुनाव में जीत के बाद हम ऐसे भारत का निर्माण करेंगे, जहां धर्म और जाति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. सोनिया ने कहा कि कांगेस पार्टी का घोषणापत्र हमारे लिए एक पवित्र दस्तावेज है, भले ही अन्य पार्टियों के लिए घोषणापत्र चुनाव जीतने का जरिया मात्र हो.

इस अवसर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने इस बार घोषणा पत्र का निर्माण अलग तरीके से करने का सोचा. इसके लिए मैंने जगह-जगह जाकर लोगों से उनकी राय मांगी. मैंने मजदूरों, किसानों, कुलियों और महिलाओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं और जरूरतों को जाना और उनके आधार पर हमारी पार्टी की घोषणापत्र का निर्माण किया गया है.

इस अवसर पर बोलते हुए प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि हमारा घोषणापत्र अनवरत बहती हुई धारा है. इस मौके पर उन्होंने घोषणापत्र निर्माण के बारे में जानकारी देने के लिए छह मिनट का वीडियो जारी किया. इस वीडियो में राहुल गांधी के जनसंपर्क अभियान को प्रमुखता से दिखाया गया. घोषणापत्र जारी करने के समय मंच पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह उपस्थित थे.

घोषणा पत्र से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें