13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो मरे, एक घायल

धनबाद: झारखंड मोड़ (नवाडीह) के निकट सोमवार को अपराह्न एक टैंकर के धक्के से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की शिनाख्त राजगंज पहाड़पुर निवासी कमल महतो (60) और धोखरा मल्लिकडीह निवासी सुधीर चंद महतो (37) के रूप में की गयी है. घायल राजगंज […]

धनबाद: झारखंड मोड़ (नवाडीह) के निकट सोमवार को अपराह्न एक टैंकर के धक्के से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतकों की शिनाख्त राजगंज पहाड़पुर निवासी कमल महतो (60) और धोखरा मल्लिकडीह निवासी सुधीर चंद महतो (37) के रूप में की गयी है. घायल राजगंज पहाड़पुर निवासी लहटन महतो (54) का इलाज निकट के अस्पताल में चल रहा है.

दुर्घटना के बाद टैंकर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. वहां पर खड़े लोगों ने ड्राइवर को पकड़ना चाहा, लेकिन ड्राइवर एक गाड़ी में लटक कर भाग निकला. खबर मिलते ही धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के विरोध में लोगों ने जाम लगाया, जिसे तुरंत समझा-बुझा कर हटा दिया गया.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा : बरवाअड्डा की तरफ से बाइक नंबर (जेएच 10 एडी, 2107) पर सवार तीन लोग भूली की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से टैंकर (डब्लूबी 41 सी, 9630) आ रहा था. पेट्रोल पंप के पास बाइक के आगे बस चल रही थी. बाइक चालक बस को ओवरटेक कर आगे निकल रहा था कि अचानक सामने से टैंकर आ गया और जोरदार टक्कर हो गयी. बाइक सहित तीनों लोग फेका गये और घटना स्थल पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. स्थानीय मुखिया गौतम गोप भी खबर पाकर पहुंच गये. लोगों ने आनन-फानन में तीनों को उठाया और अस्पताल ले गये, जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने फिलहाल टैंकर व बाइक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें