रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस अपनी विफलता छिपाने के लिए गोधरा कांड और महात्मा गांधी की हत्या की बात कहती है. आज हम 2014 में हैं और हमारे एजेंडे बदल चुके हैं. जनता अब इन बातों में नहीं आनेवाली.
पूरे देश में भाजपा की लहर है. वेंकैया सोमवार को हरमू रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : जिसने 50 साल शासन किया, उसके पास कहने को कुछ नहीं है. 153 जिलों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम लागू की गयी. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 138 जिलों में हार गयी. कैश का तो नहीं, कांग्रेस का ट्रांसफर जरूर हो गया.
उन्होंने कहा : आधार लानेवाली कांग्रेस का जनाधार खिसक गया. आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के करीब सभी वरीय नेता पार्टी छोड़ कर चले गये. तेलंगाना में कांग्रेस की स्थिति और बुरी है. राहुल और सोनिया विकास के एजेंडे पर बात करने को तैयार ही नहीं हैं.
फेडरल फ्रंट में सात पीएम
वेंकैया नायडू ने कहा : तीसरा मोरचा मृग मरीचिका है. इसका प्रयोग हमेशा विफल रहा है. फेडरल फ्रंट की बात हो रही है. इसमें सात-सात पीएम पद के दावेदार हैं. कहते हैं कि सप्ताह में एक-एक दिन सभी पीएम रहेंगे. उन्होंने कहा : आम आदमी कांग्रेस की बी टीम है. उनके एजेंडे में केवल नरेंद्र मोदी हैं. वे राहुल और सोनिया की आलोचना कभी नहीं करते हैं.
पहले भाजपा अछूत थी, अब कांग्रेस
श्री नायडू ने कहा : पहले राजनीतिक दलों के लिए भाजपा अछूत थी. अब कांग्रेस अछूत हो गयी है. सभी दल भाजपा के साथ आ रहे हैं. टीआरएस ने कांग्रेस से वीआरएस ले लिया. एनसीपी का भी मूड बदल रहा है. कांग्रेस के साथ अभी मुसलिम लीग और नेशनल कांफ्रेंस है. नेशनल कांफ्रेंस में बेटा और बाप अलग-अलग बात करते हैं. यह तय है कि इस बार भाजपा और सहयोगी दल 300 का आंकड़ा पार करेंगे.
झारखंड में मिलेगी सभी सीट
वेंकैया नायडू ने कहा : झारखंड में भाजपा पहले 12 सीट जीत चुकी है. इस बार हम इससे ज्यादा सीट जीतेंगे. पार्टी छोड़ कर जानेवालों के साथ कोई नहीं रहेगा. यह इतिहास भी रहा है. जसवंत सिंह को पार्टी ने बहुत सम्मान दिया था. पार्टी में बड़े बुजुर्गो का सम्मान है. उनका आशीर्वाद पार्टी को रहा है. सभी को टिकट मिलना संभव नहीं है. नये लोगों को मौका मिलना चाहिए.