रांची: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 27 को झारखंड आयेंगे. वह लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के गुमला में और चतरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सोमवार को दोनों जिला प्रशासन को मिला. इसके मुताबिक हवाई जहाज से वह रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद पहले गुमला में और बाद में चतरा में सभा को संबोधित करेंगे. चतरा में सभा को संबोधित करने के बाद नरेंद्र मोदी बिहार के भभुआ जायेंगे.
गुमला स्थित हवाई अड्डा मैदान में और चतरा के बाईपास रोड में भाजपा की जनसभा होगी. झारखंड भाजपा के बड़े नेता सभा को सफल बनाने में जुट गये हैं. पुलिस मुख्यालय ने दोनों जिलों के एसपी को सभा स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा मुख्यालय स्तर पर दो टीमों का गठन कर दोनों जिलों में भेजा गया है.
सूत्रों के मुताबिक सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने और जरूरी सुरक्षा इंतजाम करने के लिए एनएसजी (नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड) की टीम मंगलवार को दोनों जिलों में पहुंचेगी.
ऐसी होगी सुरक्षा-व्यवस्था
सभास्थल की घेराबंदी की जायेगी, चारों तरफ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
मंच के सामने 30 फीट तक खाली जगह होगा.
मंच के सामने बने घेरे में सुरक्षा बल की तैनाती होगी.
सभा स्थल पर बुलेट प्रूफ वाहन, एंबुलेंस की तैनाती होगी.
सभा स्थल को विभिन्न सेक्टरों में बांटा जायेगा.
सभा स्थल के बीच में कई वाच टावर बनाये जायेंगे.
सभा स्थल के सभी प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा.