बेड़ो: बेड़ो में सोमवार को भाजपा के चुनाव मंडल कार्यालय का उदघाटन किया गया. उदघाटन पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के संयोजक भूपन साहू ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह ने की. बैठक में भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से इसकी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. साथ ही 27 मार्च को गुमला में नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में काफी संख्या में बेड़ो क्षेत्र से हिस्सा लेने की बात कही गयी.
मौके पर शशिभूषण भगत, ओम सिंह, गंगोत्री कुजूर, प्रीतम साहू, राकेश भगत, राजीव रंजन अधिकारी, राजेश्वर महतो, सतीश साहू, रामबालक ठाकुर, दुखहरण सिंह, अनिल उरांव, जगन्नाथ भगत, राजकुमार महतो, आनंद, हरचरण, महेश,कोरेश समेत कई लोग शामिल थे.