11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरेराज में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ओपी को फूंका

अरेराज (मोतिहारी) : पुलिस जीप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सोमवार को अरेराज ओपी को फूंक दिया. हादसे के बाद उग्र लोगों ने पहले सड़क जाम कर दी. इसके बाद अरेराज डीएसपी के आवास पर हमले का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसवालों ने ग्रामीणों की […]

अरेराज (मोतिहारी) : पुलिस जीप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सोमवार को अरेराज ओपी को फूंक दिया. हादसे के बाद उग्र लोगों ने पहले सड़क जाम कर दी. इसके बाद अरेराज डीएसपी के आवास पर हमले का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसवालों ने ग्रामीणों की मंशा को नाकाम कर दिया. इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस ओपी में आग लगा दी. ग्रामीणों का गुस्सा देख कर पुलिसवालों को भी मौके से भागना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर एक बजे के आसपास अरेराज ओपी की जीप गश्ती पर थी. इसी दौरान जनेरवा चौक के पास पैदल जा रहे चंदन राउत पुलिस जीप की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसी बीच सामने से सवारी लेकर आ रहा टेंपो भी पलट गया, जिसमें विक्की मिश्र व इंद्रा देवी नाम की महिला जख्मी हो गये. तीनों को अरेराज रेफरल अस्पताल में ले गया गया, लेकिन चंदन की मौत हो गयी, जबकि विक्की मिश्र व इंद्रा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया. घटना से उग्र लोगों ने अरेराज-पटना रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों ने जनेरवा चौक के बाद हरदिया चौक व अरेराज बस स्टैंड के पास टायर जला कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों का काफिला डीएसपी आलोक के आवास पर हमला करने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें