नयी दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं जिनमें राज्यसभा में पार्टी के उपनेता रवि शंकर प्रसाद को दल का मुख्य मीडिया समन्वयक बनाया गया है.
सिंह ने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य विजय गोयल को मतदान केंद्र प्रबंधन का प्रमुख बनाया है. पार्टी अध्यक्ष ने राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर को सीमांध्र और तेलंगाना क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है और राज पुरोहित को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.