मीरपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्वास जताया है कि खराब फार्म से जूझ रहे युवराज सिंह टी20 विश्व कप के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन यह स्वीकार किया कि वह भारी दबाव में हैं और लय हासिल करने के लिये जूझ रहे हैं.धौनी ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ युवराज टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से है लेकिन यह सही है कि वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है. वनडे टीम से बाहर किये जाने के बाद टी20 टीम में वापसी करने से कठिन हो जाता है लिहाजा उन पर दबाव है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह कहना आसान है कि यह छोटा प्रारुप है लेकिन जब कोई खिलाडी टीम में आता है तो उस पर दबाव बनना लाजमी है.’’ युवराज कल वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंद में सिर्फ दस रन बना सके लेकिन धौनी को यकीन है कि वह फार्म में लौटकर मैच विनर की भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें एक या दो मैच का समय लगता है. हमें पता है कि वह कितना उम्दा मैच विनर है. वह अपने दम पर मैच जिता सकता है.’’ लगातार दूसरे मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले अमित मिश्र के बारे में धौनी ने कहा कि उन्होंने इस लेग स्पिनर को अपनी ताकत के इस्तेमाल की सलाह दी थी.
यह पूछने पर कि उन्होंने मिश्र को क्या सलाह दी, धौनी ने कहा ,‘‘ मैने उससे कहा कि अपनी ताकत का इस्तेमाल करे. पाकिस्तान के खिलाफ वह नर्वस था तो मैने उसे कहा कि गेंद को फ्लाइट कराये जो उसकी ताकत है.’’ भारतीय कप्तान ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर भी खुशी जताई जिसने 16 डाट गेंदें फेंकी. उन्होंने कहा ,‘‘ भुवनेश्वर का काम नई गेंद का सही इस्तेमाल और अधिक ढीली गेंदें नहीं देना था. उसने सही दिशा में गेंद डाली. जब पिच से थोडी भी मदद मिले तो उसे सही जगह पर गेंद फेंकनी चाहिये. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने गेंद को बखूबी स्विंग कराया.’’
धौनी ने कहा कि डैथ ओवरों के लिये शमी स्थायी विकल्प है लेकिन वह जडेजा, अश्विन और मिश्र को भी यह जिम्मेदारी सौंपने का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ भुवी नई गेंद का बेहतरीन गेंदबाज है. मैं यह नहीं कह रहा कि वह डैथ ओवर अच्छे नहीं डाल सकता. मैं जडेजा को भी डैथ ओवरों में आजमाना चाहता हूं. शमी डैथ ओवरों का विशेषज्ञ है लेकिन मैं एक और गेंदबाज को आजमाना चाहता हूं जो जडेजा,अश्विन या कोई भी हो सकता है.’’