वेलिंगटन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक ब्रिटिश नागरिक और न्यूजीलैंड के एक नागरिक की मौत हो गई है. पुलिस ने आज बताया कि हेस्टिंग्स के निकट पिपर टोमाहॉक विमान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार ब्रिटेन के क्रिस्टोफर होवेल (46) और न्यूजीलैंड के क्रिस्टोफर रॉलिंग (48) की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और देश का नागरिक उड्डयन प्राधिकरण जांच कर रहा है. यह विमान एक स्थानीय विमानन क्लब का था.