।। रिंकू झा ।।
पटना : हमरही वोट देव… सब समस्या दूर भ जाइत… देखू इ लालू जी के बेटी छथिन… एहि बेर अपेन लोगनी इन्हीं के वोट देव… इ मैडम अपन दियारा के कटाव वाला समस्या दूर कर देथिन…हाथ जोड़े मीसा भारती हर घर में जा रही थी और उनके समर्थक उनका परिचय तमाम गांव वालों से करा रहे थे. रविवार को मीसा का काफिला दानापुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र के 6 पंचायत में था. इस दौरान मीसा ने लगभग 16 गांवों का दौरा किया. वे गांव की गलियों से होते हुए घरों में जाकर महिलाओं से मिली और उनकी समस्याओं से अवगत हुई.
* नहीं हुआ कोई काम
पानापुर पंचायत के पुराना पानापुर गांव कई सालों से गंगा दानापुर दियारा की ओर खिसक रहा है. ऐसे में पिछले साल पानापुर गांव का आधा भाग गंगा में बह गया था. दियारा के इन गांवों से पटना की ओर आने का एक मात्र माध्यम नाव है. गांव की खेती खत्म हो चुकी है. मीसा भारती ने बताया कि इन गांवों में मूल भूत सुविधाओं की काफी कमी है. एक भी काम नहीं हुआ है. इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या कटाव की है. कटाव की समस्या को दूर करना होगा. उसके बाद मीसा भारती का काफिला मानस नया पानापुर पंचायत के दो गांवों में गया. यहां लोगों ने उन्हें पीने की पानी जैसी समस्याओं से अवगत करवाया. इसके बाद उन्होंने काशीमचक पंचायत के 6 , हेतन पुर पंचायत के 2, गंगहारा पंचायत के 3 और पतलापुर पंचायत के 4 गांवों का दौरा किया.
* 15 गाडि़यों का काफिला
15 गाडि़यों के काफिले के साथ मीसा भारती सुबह 11.30 बजे घर से निकली. सबसे पहले सगुना मोड़ स्थिति मां काली बाड़ी मंदिर पहुंची. हजारों की संख्या में समथकों ने उनका फूलों की माला के साथ स्वागत किया. इस बीच मीसा भारती लोगों के घरों में जाकर भी कुछ देर बैठी. जहां भी जाती, सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें घेर लेते. सब अपनी-अपनी समस्या बता रहे थे. मीसा भारती भी सभी को आश्वासन दे रही थी कि राजद की सरकार आने से सारी समस्या दूर हो जायेगी. कोई पानी लाकर पिला रहा था तो कोई पांव तक छूने से भी नहीं चूक रहा था.