जादूगोड़ा : रुपया वापस नहीं करने पर सिसोर सिक्युरिटी लिमिटेड के एक एजेंट को बंधक बना कर महिलाओं ने पीटा. हालांकि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. मामला जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की कुलडीहा पंचायत के कालापाथर गांव में भुरकाडीह टोला निवासी मोतीलाल पाल के घर का है. रविवार को घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुरी गांव से लगभग दो दर्जन महिलाएं धनबाद पैसेंजर ट्रेन से राखा माइंस रेलवे स्टेशन पहुंचीं.
यहां से भुरखाडीह के लिए रवाना हुईं. महिलाओं ने पहले मोतीलाल पाल से पैसे वापस मांगे. टाल-मटोल किये जाने पर महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी और उसी के घर में घंटों बंधक बनाये रखा.
पाल पर दर्ज है मामला
सिसोर सिक्युरिटी लिमिटेड के एजेंट मोतीलाल पाल ने बताया कि कंपनी द्वारा एक लाख रुपये जमा करने पर प्रति माह 10 प्रतिशत ब्याज की दर पर 10 हजार रुपये दिये जाते थे. एक साल पहले किसी कारण वश कंपनी ने पैसों का भुगतान बंद कर दिया. इस बावत मऊभंडार ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. महिलाओं से लगभग पांच लाख 50 हजार रुपये कंपनी ने लिये हैं. पैसे भुगतान नहीं होने पर महिलाओं ने हंगामा किया. इस अभियान में छायारानी भकत, कुंजीवला भकत, करुणा भकत, ज्योतिका भकत समेत लगभग 20 महिलाएं शामिल थीं.
ग्राम प्रधान ने किया हस्तक्षेप
घटना की खबर मिलते ही कालापाथर ग्राम प्रधान प्रणय भकत 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं से श्री पाल को छोड़ने की अपील की. कुछ देर समझाने के बाद महिलाओं ने श्री पाल को छोड़ दिया और पुरुलिया लोकल ट्रेन से घाटशिला लौट गयीं.