21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरा सी चूक हुई और खाते से गायब हो गये 38 हजार

कोलकाता : जल्दबाजी में जरा सी चूक होने पर एक युवती को 38 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. वह जल्दबाजी में एक दुकान पर अपना क्रेडिट कार्ड भूल गयी थी, जिससे उसके अकाउंट से रुपये निकाल लिये गये. युवती के मोबाइल पर आये मैसेज ने उसका खुलासा किया, जिसके बाद युवती जमशेदपुर से कोलकाता […]

कोलकाता : जल्दबाजी में जरा सी चूक होने पर एक युवती को 38 हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. वह जल्दबाजी में एक दुकान पर अपना क्रेडिट कार्ड भूल गयी थी, जिससे उसके अकाउंट से रुपये निकाल लिये गये. युवती के मोबाइल पर आये मैसेज ने उसका खुलासा किया, जिसके बाद युवती जमशेदपुर से कोलकाता पहुंची और पूर्व यादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

जांच में सबूत मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुशांत साव (रायदीघी), राणा घोष (सोनारपुर) और राम प्रसाद मंडल (बाघजतिन) बताये गये है. तीनों एक पिज्ज दुकान के कर्मचारी बताये गये है.

क्या था मामला

पीड़िता का नाम सोनाली मथानी है, जो जमशेदपुर की रहनेवाली है. गत 19 मार्च को अपनी बीमार मां का इलाज कराने के लिए वह जमशेदपुर से कोलकाता आयी थी. यहां पूर्व यादवपुर इलाके में एक अस्पताल में अपनी बीमार मां को भरती करायी थी. पीड़िता ने पूर्व यादवपुर थाने में दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि 19 मार्च को मां को अस्पताल में भरती कराने के बाद खाली समय में उसे भूख लगी, जिसके बाद उसने अस्पताल के नीचे स्थित सब-वे के पास एक दुकान में पिज्जा खरीदने गयी. पिज्जा लेने के बाद क्रेडिट कार्ड से वह बिल चुका ही रही थी, तभी अस्पताल से उसे फोन आया, जिसके कारण जल्दबाजी में दुकान के कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड वापस लेना भूल गयी.

काफी तलाशने पर भी नहीं मिला क्रेडिट कार्ड

उसने बताया कि अस्पताल में काम खत्म करने के बाद उसे क्रेडिट कार्ड का ख्याल आया. फिर वह उसे लेने पिज्जा की दुकान में वापस गयी. कर्मचारियों से जब उसने अपना क्रेडिट कार्ड मांगा तो उन्होंने उसी समय कार्ड ले लेने की बात कह कर उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वह अपने बैग व सभी जगहों में कार्ड की तलाश की, लेकिन कार्ड नहीं मिला, जिसके बाद 21 मार्च को अपनी मां को लेकर वह जमशेदपुर वापस चली गयी.

मोबाइल पर मिले संदेश ने मचायी खलबली

21 मार्च की शाम को उसके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें उसके कार्ड से 38 हजार रुपये की खरीदारी की जानकारी मिली. इसे देख वह चौंक गयी और दोबारा वहां से कोलकाता आयी और अस्पताल के पास स्थित पूर्व यादवपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस को पिज्जा दुकान के कर्मियों पर शक हुआ. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद ली गयी. जिसमें घटना के दिन कार्ड युवती को वापस नहीं किये जाने का खुलासा हुआ. इसके बाद उसे सख्ती से पूछताछ की गयी. जिसके बाद एक के बाद एक इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया. जिन दुकानों से खरीददारी की गयी थी, पुलिस वहां से भी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें