13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवार ने फर्जी मतदान वाले बयान से पल्ला झाडा

मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)के प्रमुख शरद पवार ने आज यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया कि मतदाता ‘‘दो बार मतदान’’ करके महाराष्ट्र में कई चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का फायदा उठाएं. हालांकि, बाद में पवार ने यह कहते हुए अपने इस बयान से पल्ला झाडने की कोशिश […]

मुंबई: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)के प्रमुख शरद पवार ने आज यह बयान देकर विवाद पैदा कर दिया कि मतदाता ‘‘दो बार मतदान’’ करके महाराष्ट्र में कई चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का फायदा उठाएं. हालांकि, बाद में पवार ने यह कहते हुए अपने इस बयान से पल्ला झाडने की कोशिश की कि उन्होंने ‘‘हल्के-फुल्के अंदाज’’ में वह बात कही थी.

नवी मुंबई में ‘मठडी’ कामगारों के सम्मेलन के दौरान पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ‘‘दो बार मतदान’’ करके महाराष्ट्र में कई चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का फायदा उठाएं. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे पहले अपने गृह जिले में मतदान करें और फिर उस जगह पर मतदान करें जहां वे काम करते हैं. पश्चिम महाराष्ट्र के सतारा जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, ‘‘साल 2009 में सतारा और मुंबई में एक ही दिन मतदान हुआ था और लोग अपने गृह नगर चले गए थे. पर इस बार सतारा में 17 अप्रैल जबकि यहां 24 अप्रैल को मतदान होना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सतारा में एनसीपी के चिह्न ‘ताला’ के लिए मतदान करें और यहां भी ‘ताला’ पर मतदान के लिए आ जाएं.’’ पवार के इस बयान पर कार्यकर्ताओं ने खूब ठहाके लगाए.

बहरहाल, बाद में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि उन्होंने ‘‘हल्के-फुल्के’’ अंदाज में बयान दिया था और इसमें ‘‘थोडा कटाक्ष’’ था. उप-नगरीय भांडुप में पवार ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ता एक ही तरह के चुनावी भाषणों से बोर हो जाते हैं. मैंने दिन में जो बयान दिया था वह हल्के फुल्के अंदाज में दिया गया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बयान का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. बोगस मतदान हमारे राज्य में नहीं होता.’’ पवार ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे सोच-समझ कर बयान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें