21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्दी शुरु होगी मुंबई मेट्रो, इस सप्ताह मिलेगा प्रमाणपत्र

मुंबईः रेलवे की शोध इकाई आरडीएसओ बहुप्रतीक्षित मुंबई मेट्रो के लिये इस सप्ताह ‘गति प्रमाणपत्र’ जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार इससे रिलायंस इंफ्रा के लिये रेलवे से सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा. रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने कहा, ‘‘मुंबई मेट्रो के लिये गति प्रमाणपत्र जारी करने की […]

मुंबईः रेलवे की शोध इकाई आरडीएसओ बहुप्रतीक्षित मुंबई मेट्रो के लिये इस सप्ताह ‘गति प्रमाणपत्र’ जारी कर सकती है. सूत्रों के अनुसार इससे रिलायंस इंफ्रा के लिये रेलवे से सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा.

रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने कहा, ‘‘मुंबई मेट्रो के लिये गति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो गयी है. परीक्षण रिपोर्ट लगभग पूरी है और हम मुंबई मेट्रो वन के परिचालक को इस सप्ताह मंजूरी दे सकते हैं.’’ मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तथा रिलायंस इंफ्रा ने कहा है कि मेट्रो सेवाएं इस महीने के अंत में शुरु हो जाएगी.

मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लि. (एमएमओपीएल), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्च्र, फ्रांस की कंपनी वीओलिया ट्रांसपोर्ट तथा मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन डेवलपमेंट आथोरिटी (एमएमआरडीए) की संयुक्त उद्यम है. अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा की परियोजना में 69 प्रतिशत और सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमआरडीए तथा वीओलिया की क्रमश: 26 प्रतिशत और 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

आरडीएसओ सांविधिक तकनीकी निकाय है जो अंतरराष्ट्रीय मामनकों के आधार पर रेल प्रणाली को प्रमाणित करती है. गति मंजूरी मिलने के बाद एमएमओपीएल सुरक्षा प्रमाण-पत्र के लिये मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त को आवेदन देना होगा. उसके बाद परिचालन के लिये रेलवे बोर्ड की मंजूरी की जरुरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें