लखनऊ : वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं के ‘हर हर मोदी’ नारे पर विवाद शुरू हो गया है. द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने ‘हर हर मोदी’ के नारे पर आपत्ति जतायी है. स्वरूपानंद ने इस बारे में संघ प्रमुख मोहन भागवत से बात भी की है. इधर भाजपा ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी ने कहा कि यह हमारा नारा नहीं है. पार्टी ने कहा अबकी बार मादी सरकार हमारा नारा है.
शंकराचार्य स्वरूपानंद ने भागवत से बातचीत में कहा, नारा तो ‘हर हर महादेव’ का होता है. क्या अब भगवान शिव की जगह मोदी की फोटो लगेगी? भगवान की जगह मोदी को बैठा देंगे? उन्होंने कहा, इससे भगवान शिव की अपमान हो रही है. संघ भी हर-हर मोदी नारा के खिलाफ है.
गौरतलब है कि भाजपा प्रधानमंत्रभ् पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुजरात की वडोदरा सीट के अलावा यूपी की वाराणसी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. जब से मोदी के वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ है, पार्टी के कार्यकर्ता और मोदी के समर्थक ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे लगा रहे हैं.